GST Funds पर घिरी मोदी सरकार, CAG ने खड़े किए सवाल | CAG on GST Compensation Funds

2020-09-25 1

CAG on GST Funds : कोरोना संकट के दौर में कई राज्य लगातार केंद्र सरकार से बकाया GST भुगतान करने की मांग कर रहे हैं। जिसको लेकर सियासत भी गर्म है। लेकिन अब ऐसे हालातों में नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक यानि की CAG की एक रिपोर्ट सामने आई है, जिसके बाद से केंद्र सरकार (modi govt) सवालों के घेरे में आ गई है। आरोप है की केंद्र ने नियमों का उल्लंघन कर GST क्षतिपूर्ति फंड (GST Compensation Fund) का कहीं और इस्तेमाल किया। जो की राज्यों के साथ धोखा है, तो आइए विस्तार से जानते हैं पूरा मामला

#GSTFunds #CAG #ModiSarkar